Thu. Jan 23rd, 2025

कांग्रेस प्रवक्ता ने थामा भाजपा का दामन

समाचार इंडिया/ चंपावत।  कांग्रेस  प्रवक्ता और वरिष्ठ व्यापारी नेता हुकम सिंह कुंवर  ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 5 साल बाद घर वापसी की है। इससे पूर्व वह भाजपा में ही थे। वे बनबसा में मुख्यमंत्री धामी के सामने भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि कांग्रेस आपसी कलह से जूझ रही है। और में भाई भतीजावाद,  हावी है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी युवा मुख्यमंत्री है इनको चंपावत से भारी मतों से जिताने की अपील की  गौरतलब है कि हुकम सिंह कुंवर प्रमुख राज्य आंदोलनकारी , उत्तराखंड सरकार में सरकारी प्रवक्ता रह चुके हैं। कुंवर ने 14 साल बीजेपी में काम किया था लेकिन अनबन होने से वे बीच में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुंवर एक जुझारू नेता रहे है। हुकम सिंह कुंवर के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *