Thu. Jan 23rd, 2025

दीनानाथ सलूजा का निधन

समाचार इंडिया/देहरादून।

देहरादून नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और नेशनल न्यूज एजेंसी, दून क्लासीफाइड के स्वामी दीनानाथ सलूजा का निधन हो गया। वह 84 वर्ष की उम्र में उन्होंने आज अपने आवास पर अंतिम सांस ली।  वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सलूजा 15 फरवरी 1989 से 7 फरवरी 1994 तक वह कुल 4 साल, 357 दिन दून के नगर पालिका अध्यक्ष रहे। उनका अंतिम संस्कार आज लक्खीबाग में किया जाएगा। उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने शोक जताया है। उन्होंने दून प्रेस क्लब अब उत्तरांचल प्रेस क्लब ओइर हिंदी साहित्य भवन के लिए जमीन दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, साथ ही देशभर के समाचार पत्रों को देहरादून में उपलब्ध कराने में भी  उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वह 89-90 और कुछ हद तक डेढ़ दशक पहलेतक दीनानाथ सलूजा दूनघाटी के सामाजिक-सांस्कृतिक और गैर राजनीतिक मंचों का प्रमुख चेहरा थे। उत्तराखंड आंदोलन के शुरुआती दौर में भी वह प्रत्यक्ष और बाद में परोक्ष रूप से सक्रिय रहे। नगर निगम परिसर स्थित लाला जुगमंदर दास प्रेक्षागृह (टाउनहाल) का पहली बार आधुनिकीकरण दीनानाथ सलूजा के ही कार्यकाल में किया गया था। वह कई संगठनों के संरक्षक, अध्यक्ष रहे । वह नेशनल न्यूज एजेंसी, दून क्लासीफाइड के स्वामी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *