ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी
समाचार इंडिया/देहरादून।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को भी प्रदेश भर में झमाझम बारिश होने के साथ ही ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश के चलते लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिली है। साग, सब्जियों के लिए बारिश वरदान मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। रविवार से ही प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहा। दोपहर प्रदेश के की इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हुई। वही केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री के साथ ही हिमालय ऊंची की चोटियों पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते केदारघाटी में भी तापमान कम हो गया है। वही बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई। बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम के अनुसार सोमवार को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।