कुमाऊं के इस दिग्गज कांग्रेसी ने थामा भाजपा का दामन
समाचार इंडिया/ हल्द्वानी/ देहरादून।
कुमाऊं के दिग्गज कांग्रेस नेता ललित आर्य ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। वह हरीश हरीश रावत के बेहद करीबी माने जाते थे और कुमाऊं के प्रमुख दलित चेहरा होने के साथ ही उनकी युवाओं में मजबूत पकड़ मानी जाती है। ललित कुमार आर्य ने कहा की युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने घर वापसी की है । ललित आर्य के इस फैसले को लालकुआं विधानसभा समेत कुमाऊं में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस छोड़ने को लेकर ललित ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी और कांग्रेस की गलत नीतियों से परेशान हो चुके थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस गर्त में जा रही है । उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का संगठन से कुछ लेनादेना नहीं है। वह मात्र पैसा कमाने के उद्देश्य से आते है। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत , संगठन महामंत्री अजेंद्र अजय , कैबीनेट मंत्री गणेश जोशी, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, चंपावत के निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ,पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश आर्य , दीपक मेहरा ,डा0 भूपेश शर्मा , विपिन शर्मा, जिला मंत्री गोविन्द प्रसाद जिला मंत्री नवीन रसीला , मंडल मंत्री योगेश आगरी मौजूद रहे।