मुफ्त सिलेंडर का शासनादेश जारी
समाचार इंडिया/देहरादून। बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में गरीब परिवारों को साल में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा को अमलीजामा पहनाया दिया है और इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। गैस एजेंसी अप्रैल से जुलाई के बीच का पहला गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। दूसरा गैस सिलेंडर अगस्त से नवंबर और तीसरा गैस सिलेंडर दिसंबर से मार्च के बीच उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत लाख 84 हजार 142 गुलाबी कार्ड धारकों को गैस सिलेंडर दिया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी के जरिये से यह सुविधा दी जाएगी। जिलापूर्ति अधिकारी क्षेत्र की गैस एजेंसी को अंत्योदय कार्डधारकों की सूची उपलब्ध कराएंगे। उसके बाद मुफ्त गैस सिलेंडर गुलाबी कार्ड धारकों को दिया जाएगा। फ्री सिलेंडर देने की इस योजना से सरकार पर भारीभरकम बोझ पड़ेगा। ईएसएस योजना से सरकार पर लगभग 55 करोड़ रुपये काअतरिक्त वित्तीय भार आएगा। पहला गैस सिलेंडर जुलाई माह तक उपलब्ध कराया जाएगा।