Sat. Jan 25th, 2025

श्रद्धालुओं ने भगवान रुद्रनाथ के कपाट उद्धघाटन पर किए दर्शन

logo

समाचार इंडिया/चमोली। 

पंच केदार में से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज प्रातः बिधि- विधान व पूजा- अर्चना के बाद 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओ के लिए खाेल दिए गए है। अब छह माह ग्रीष्म काल मे भगवान रुद्रनाथ की पूजा- अर्चना यही होगी। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी हरीश भट्ट, हक- हकूक धारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भगवान रुद्रनाथ के कपाट उद्धघाटन पर दर्शन किए। समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित शिव का यह मंदिर पत्थर की एक गुफा मे बना है। यहां पर शिव के मुख (एकानन) की पूजा होती है।
हर वर्ष की तरह चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली भगवान गोपीनाथ मंदिर से लगभग 25 किलोमीटर की पैदल दूरी के साथ रुद्रनाथ पहुंचती है। रास्ते मे यात्रियों को हिमालय की गगन चुंभी चोटिया के साथ कई किमी मखमली बुग्याल मिलते है, जिस में असंख्य प्रजाति के फूल खिले रहते है।
मंदिर के पुजारी राम प्रसाद भट्ट ने बताया कि आज व्रह्म मूर्त मे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *