क्रास कंट्री का किया आयोजन
समाचार इंडिया/बागेश्वर।
भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को क्रास कंट्री का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल ने हरीझंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। पुरुष वर्ग में राहुल सिंह रावत और महिला में कल्पना असवाल प्रथम स्थान पर रहे। पहले से छठे स्थान बनाने वालों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
भागीरथी से ओपन महिला-पुरुष मैराथन का आयोजन किया गया। पुरुष दस किमी और महिलाएं पांच किमी दौड़ का आयोजन हुआ। पुरुस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि प्रतियोगिताएं समय की जरूरत हैं। दौड़ आदि से शारीरिक और मानसिक रूप से लोग मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के जगदीश जोशी ने अव्वल रहे धावकों को पुरस्कार वितरित किए। मैराथन में राजन सिंह, मोना भौर्याल द्वितीय, पवन कुमार, दीपा कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे जबकि क्रमश: दीपक गढ़िया, कोमल, चंदन कोरंगा, निर्मला, भूपेंद्र, सुहानी रहे।