Tue. Sep 24th, 2024

ऑनलाइन दिया जायेगा अचार बनाने का प्रशिक्षण

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। 
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि जनपद की महिला समूहों व अन्य ईच्छुक व्यक्तियों को अचार बनाने का आनलाईन प्रशिक्षण दिया जायेगा। कहा कि महिला समूहों के अनुरोध पर उनको व्यासायिक कौशल प्रशिक्षण दिये जाने का प्रस्ताव है। प्रथम प्रोजेक्ट के तौर पर दिनांक 25 मई 2022 को 12 से 01 बजे के मध्य अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया जाना निर्धारित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी आर्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास विभाग पौड़ी की आई०टी० सेल द्वारा जिले की समस्त महिला समूहों तथा अन्य ईच्छुक व्यक्तियों को आनलाईन प्लेटफार्म से प्रदान कराया जायेगा। उन्होंने आरसेटी के निदेशक को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण दिवस और समय पर आरसेटी के प्रशिक्षण हाल में अपने किसी दक्ष प्रशिक्षक के माध्यम से प्रशिक्षण संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थायें करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोजित व्यासायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोशियल प्लेटफार्म पर लाईव किये जाने हेतु विकास विभाग का आई०टी० सेल आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *