Tue. Sep 24th, 2024

विकास खण्ड हल्द्वानी की कार्यशाला का आयोजन

logo

समाचार इंडिया/हल्द्वानी। 
विकासखण्ड स्तर पर योजनाओं में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) का आमेलन एवं डाटा प्रबन्धन विषयक विकास खण्ड हल्द्वानी की कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड सभागार, हल्द्वानी में किया गया। ब्लाक प्रमुख रुपा देवी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गयी। ब्लाक प्रमुख रुपा देवी ने कहा कि हम सभी को कार्यशाला के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों की गहन जानकारी प्राप्त हो रही है जिससे भविष्य में एक बेहतर व सुनियोजित तरीके से विकास को गति मिलेगी। साथ ही एस0डी0जी0 की मूल भावना समाजार्थिक एवं पर्यावरणीय संवहनीय को भी प्रभावीरुप से जन मानस तक पहुंचाया जा सके। कार्यशाला में डाॅ0 मुकेश सिंह नेगी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नियोजन विभाग की ओर किया जा रहा है, जिसमें विकासखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे है, जिससे विकासखण्ड स्तर/ग्राम स्तर पर भी। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर विशेष रुप से सतत् आजीविका, मानव विकास, सामाजिक विकास, पर्यावरण/जलवायु परिवर्तन, बी0पी0डी0पी0 (ब्लाक पंचायत विकास योजना) विषयों पर परिचर्चा की गयी। कार्यशाला का उद्देश्य सतत् विकास लक्ष्यों का प्रभावी नियोजन एवं क्रियान्वयन तथा विकासखण्ड स्तर पर योजनाओं में एस0डी0जी0 का आमेलन एवं डाटा प्रबन्धन पर चर्चा/प्रशिक्षण आयोजित की जानी है। डाॅ0 मनोज कुमार पंत अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सतत विकास लक्ष्य तथा ब्लाक पंचायत विकास योजना (बी0पी0डी0पी0) पर ब्लाक पंचायतों के 29 विषयों के अन्तर्गत गतिविधियां तथा एस0डी0जी0 से आमेलन विषय पर विस्तृत चर्चा प्रतिभागियों तथा विभागों से की गई। उनके द्वारा ग्रीन टेक्नोलाॅजी, रिन्यूवल एनर्जी तथा अमृत काल के सन्दर्भ में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया । सतत विकास लक्ष्य के सन्दर्भ में स्थानीय स्तर पर भी भविष्य के नियोजन हेतु कार्य किये जाने पर भी चर्चा की गयी। कि हल्द्वानी विकास खण्ड के लिए बी0पी0डी0पी0 (ब्लाक पंचायत विकास योजना) बनाने हेतु सहयोग प्रदान करें। भूपेन्द्र कुमार, सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत द्वारा बताया गया कि ब्लाक स्तरीय सभी संबंधित विभाग बी0पी0डी0पी0 हेतु ससमय सूचना उपलब्ध कराये, जिससे योजनाओं की उपयोगिता बनी रहे। कार्यशाला का संचालन भूपेन्द्र सिंह राणा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा किया गया। अंत में सहायक खण्ड विकास अधिकारी  आर0सी0जोशाी द्वारा द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया गया। कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, वन दरोगा, स्वास्थ्य विभाग, जिला उद्योग, सहकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालकुआं, विकास खण्ड प्रभारी कृषि, उप निरीक्षक पुलिस कातवाली हल्द्वानी, उच्च शिक्षाअसिस्टैंट प्रोफेसर, उपखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (सह0) ग्राम प्रधान व  क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित थे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *