Sat. Sep 21st, 2024

सतत विकास लक्ष्य के लिए कार्य योजना बनायी जायेगी

logo

समाचार इंडिया/नैनीताल। 
विकासखण्ड स्तर पर योजनाओं में सतत् विकास लक्ष्यों (एस0डी0जी0) का आमेलन एवं डाटा प्रबन्धन विषयक विकास खण्ड बेतालघाट की कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड सभागार, बेतालघाट में किया गया। ब्लाक प्रमुख आनन्दी बधानी द्वारा बताया गया विकास खण्ड स्तर पर सतत विकास लक्ष्य के लिए कार्य योजना बनायी जायेगी, जिसे विकास खण्ड बेतालघाट के जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के सहयोग से कार्य योजना बनायी जायेगी तथा समय समय पर समीक्षा भी की जायेगी। सभी विकास खण्ड स्तरीय विभागों के अधिकारियों/कार्मिकों से अपेक्षा की गई कि विकास खण्ड बेतालघाट हेतु ब्लाक पंचायत विकास योजना (बी0पी0डी0पी0) कार्य योजना बनाने के लिए विकास खण्ड का परिचय तथा वर्ष 2021-22 तक किये ये कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट 15 दिन के अन्तर्गत प्रस्तुत करेंगे, जिससे विकासखण्ड की संकलित रिपोर्ट शासन को प्रेषित किया जा सके ।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 मुकेश सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन नियोजन विभाग की ओर किया जा रहा है, जिसमें विकासखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे, जिससे विकासखण्ड स्तर/ग्राम स्तर पर भी एस0डी0जी0 की मूल भावना समाजार्थिक एवं पर्यावरणीय संवहनीय को भी प्रभावीरुप से जन मानस तक पहुंचाया जा सके। कार्यशाला का उद्देश्य सतत् विकास लक्ष्यों का प्रभावी नियोजन एवं क्रियान्वयन तथा विकासखण्ड स्तर पर योजनाओं में एस0डी0जी0 का आमेलन एवं डाटा प्रबन्धन पर चर्चा/प्रशिक्षण आयोजित की जानी है। विकास खण्ड स्तर पर विशेष रुप से निम्न विन्दुओं पर विकास खण्ड स्तरीय विभागों के अनुरुप चर्चा की जायेगी। उन्होने सतत् आजीविका, मानव विकास, सामाजिक विकास पर्यावरण/जलवायु परिवर्तन, बी0पी0डी0पी0 (ब्लाक पंचायत विकास योजना) परिचर्चा की गयी। ब्लाक पंचायत विकास योजना (बी0पी0डी0पी0)पर भूपेन्द्र सिंह राणा द्वारा ब्लाक पंचायतों के 29 विषयों के अन्तर्गत गतिविधियां तथा एस0डी0जी0 से आमेलन विषय पर विस्तृत चर्चा प्रतिभागियों तथा विभागों से किया गया। अंत में ब्लाक प्रोजेक्ट मनरेगा कमलेश द्वारा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया गया । कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी,, पशुचिकित्साधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी , वन दरोगा, खण्ड शिक्षा अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता पेयजल निगम, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, वन दरोगा, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य, के सदस्य आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *