इस दिन होगा खग्रास चंद्रग्रहण
समाचार इंडिया/देहरादून।
सूर्य ग्रहण के ठीक 17 दिन बाद 16 मई 2022 सोमवार के दिन खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है यद्यपि भारत वर्ष में यह ग्रहण अदृश्य होगा परंतु इसका असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा उत्तराखंड ज्योतिष रत्नआचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं कि 16 मई को भारतीय समयानुसार यह चंद्र ग्रहण 7:58 से 11:25 के मध्य दिखाई देगा क्योंकि भारत वर्ष में इस समय दिन का समय रहेगा इसलिए यह ग्रहण अमेरिका कनाडा इंग्लैंड फ्रांस केनिया मिश्र सूडान रोमानिया पोलैंड जर्मनी नार्वे और रूस में दिखाई देगा यहां के लोगों पर तो यह बहुत बड़ा असर डालेगा क्योंकि यह खंडग्रास चंद्रग्रहण है परंतु भारतवर्ष में दिन में लगने से अदृश्य होने के बावजूद मनुष्यों को प्रभावित करेगा