गढ़वाल मोटर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष का निधन
समाचार इंडिया/कोटद्वार।
बन्नू बिरादरी भवन ट्रस्ट हरिद्वार के पूर्व प्रधान, ऑल इंडिया बन्नू बिरादरी के पूर्व प्रधान, गढ़वाल मोटर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम लाल भाटिया का कल देर शाम निधन हो गया। आज मुक्ति धाम कोटद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार गोविंद नगर निवासी प्रीतम लाल भाटिया की हालत कल देर शाम घर पहुँचे और घबराहट होने की बात कही। उसकी कुछ देर बाद ही उनका अचानक से निधन हो गया। उनका निधन बन्नू बिरादरी के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान माना जा रहा है। वे जिस भी पद पर रहे उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी शिद्दत और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन किया। जीएमओयूलि के वर्तमान अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि प्रीतम लाल भाटिया 11 अगस्त वर्ष 1997 से 12 अक्टूबर वर्ष 1997 और 12 अक्टूबर 1999 से 15 अक्टूबर वर्ष 2000 तक गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन के दो बार अध्यक्ष रहे। आज उनका अंतिम संस्कार मुक्ति धाम कोटद्वार में किया गया।