Sun. Sep 22nd, 2024

17 मई तक विभागीय कार्ययोजना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

समाचार इंडिया/नैनीताल। 
अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून सत्र 2022-23 की आपदा प्रबन्धन तैयारियों को लेकर मानवीय एवं यांत्रीकीय संसाधनों की सूचना को अद्यतन करते हुये विभागीय आपदा प्रबन्धन कार्ययोजना तैयार की जानी है। इस के लिए एडीएम ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देेशित किया है कि 17 मई तक विभागीय कार्ययोजना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कार्ययोजना में आपदा से संवेदनशील स्थानों के लिए तैनात टीमों/उपकरणों का पूर्ण विवरण, उपजिलाधिकारीयों को समस्त तहसील, आपदा नियंत्रण कक्ष तथा बाढ़/आपदा चौकियों पर कार्मिकों की तैनाती करते हुए इनका सुचारू संचालन, राहत केन्द्र व राहत शिविरों का चिन्हिीकरण/सत्यापन तथा प्रत्येक आपदा संवेदनशीन ग्रामों के 10-10 प्रशिक्षित/अप्रशिक्षत ग्रामवासियों के दूरभाष का संकलन करते हुए कार्ययोजना में समाहित करें। कार्ययोजना के लिए विवरण ईमेल deocnainital@gmail.com पर हार्ड एवं साफ्ट फारमेट पर उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *