Sun. Sep 22nd, 2024

अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

समाचार इंडिया/रुद्रपुर।

उधम सिंह नगर पुलिस व एसओजी ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से बड़ी संख्या में अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में शहर के कई बड़े अपराधियों से सम्बंध होने के साथ ही उन्हें हथियार सप्लाई की बात कबूल की है‌। एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने पुलिस की इस सफलता पर पुलिस व एसओजी टीम को पांच हजार का ईनाम देने का ऐलान किया है। सोमवार को कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी पत्रकारों को जानकारी दी कि जिले में काफी समय से यूपी व अन्य राज्यों से अवैध हथियारों के सप्लाई की सूचना मिल रही थी। जिसपर एसओजी उधमसिंह नगर की टीम को सक्रिय किया गया था। मुखबिरों से एसओजी को जानकारी मिली कि मुरादाबाद और बिलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के युवक ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई दिनों अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम द्वारा उक्त जानकारी को पुख्ता किया गया तो पता चला कि जानकारी सही है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एसओजी की टीम ने रविवार को चैकिंग के रामपुर बार्डर बराड़ कालोनी तिराहे पर बाइक पर सवार आरोपी 18 वर्षीय प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प को पकड़ा। उसके साथ ही 21 वर्षीय यश ठाकुर उर्फ जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी.डी. स्कूल के पास पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद को भी भी पकड़ा गया। उनके पास से 315 बोर के 5 तमंचे, 315 बोर के 10 कारतूस जिन्दा व 22 बोर रिवाल्वर के 67 जिंदा कारतूस,22 बोर पिस्टल के 06 जिंदा कारतूस व 2 अदद मोबाइल फोन व 01 बाइक बरामद हुई।एसएसपी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध हथियारों और कारतूस थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने जा रहे थे। रोहित शर्मा के घर दबिश दी तो वह अपने घर से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *