Mon. Sep 23rd, 2024

आबादी के बीच आया भालू, मची अफरा-तफरी

logo

समाचार इंडिया/रुद्रपुर।

ऊधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्र के गांव सुजिया महोलिया में आबादी के बीच भालू के आ जाने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग ने 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेक्कूय कर भालू को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।रविवार की सुबह 5 बजे सुजिया महोलिया में गैस एजेंसी के पास आबादी में भालू झाड़ियों में आ गया। जिसे ग्रामीणों ने देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने भालू के आबादी क्षेत्र में घुस आने की सूचना खटीमा रेंज के वनक्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल को दी। भालू के आबादी में घुस आने की सूचना पर रेंजर आरएस मनराल मौके पर टीम ले कर पहुंचे और भालू को पकड़ने के लिए रेस्कूय अभियान शुरू किया गया। लेकिन भालू पकड़ में नहीं आ सका। 4 घंटे की मशक्कत के बाद भी भालू कब्जे में नहीं आया। वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर आयुष उनियाल ने ट्रेकुलाइज गन से भालू को बेहोश किया और पिंजरे में बंद किया गया। भालू को पकड़ने के लिए सुरई रेंज की बख्तरबंद गाड़ी भी मंगाई गयी। भालू को पकड़ने में दस घंटे से अधिक का समय लगा। भालू के आबादी क्षेत्र में घुस आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *