Wed. Sep 25th, 2024

स्कूलों की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी: रविंद्र

देहरादून।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। इस संबंध में कुछ रोज पहले उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से यह अपील की थी कि यदि उनको स्कूल बिना किसी जानकारी के बच्चों की फीस बढ़ाता है या बिल्डिंग के नाम पर एडमिशन के नाम पर या अन्य किसी मद में मोटी रकम मांगता है तो वह इसकी शिकायत उनसे करें। इस पर लोगों द्वारा उनसे संपर्क साधा गया एवं शिकायतें दर्ज होनी शुरू हुई इसी परिपेक्ष में मांडू वाला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने दूरभाष के माध्यम से रविन्द्र सिंह आनन्द से यह शिकायत की कि स्कूल मैनेजमेंट ने बिना किसी जानकारी आदि के ₹500 फीस अतिरिक्त बढ़ा दी है यानी 1200 से 1700 कर दी है। वहीं कुछ अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे की फीस 800 से 1200 रुपए कर दी गई है इस पर रविंद्र आनंद ने तुरंत एक्शन लेते हुए सीधा मांडू वाला क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अभिभावकों सहित स्कूल के प्रधानाचार्य से मुलाकात कर बढ़ी हुई फीस को तुरंत वापस लिए जाने की बात कही जिस पर स्कूल प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि दो-चार दिन में ही बढ़ी हुई फीस को वापस ले लिया जाएगा और किसी प्रकार का कोई एडमिशन चार्ज भी नहीं लिया जाएगा तब जाकर के अभिभावक शांत हुए । अभिभावकों ने इस पर रविंद्र आनंद को धन्यवाद दिया।
वही रविंद्र आनंद ने कहा कि उत्तराखंड के किसी भी स्कूल में अब मनमानी नहीं चलेगी वह स्वयं इस बात की पड़ताल करेंगे कि कौन से स्कूल बेवजह स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं इस दौरान उनके साथ विपिन खन्ना सुरेंद्र सिंह बिंद्रा अरमान बैग जितेंद्र बहल दीपक शर्मा सहित कहीं अभिभावक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *