Tue. Sep 24th, 2024

जिलाधिकारियों के साथ विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक

देहरादून। 

सचिव शहरी विकास देहरादून ने उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों में अवस्थित मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के सम्बन्ध में समस्त जिलाधिकारियों के साथ विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक ली व समस्त जिलाधिकारियों को जनपद के समस्त मलिन बस्तियों जिन्हें नियम 03 के तहत निम्नवत् श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है का डूर-टू-डूर संर्वेक्षण एवं चिन्हित कर निर्धारित प्रारूप में एक माह के अन्तर्गत अपनी आख्या शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गर्ब्याल ने सचिव शहरी विकास देहरादून के निर्देशों के क्रम में एक जिलास्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, अपर जिलाधिकारी,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नगर आयुक्त, नगर निगम व समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, नगर पंचायत पदेन सदस्य-सचिव होंगे। जिलाधिकारी ने कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि हल्द्वानी महानगर के अन्तर्गत क और ख श्रेणी में एवं अन्य स्थानीय नगर निकायों को क, ख एवं ग श्रेणी में जनपद के समस्त मलिन बस्तियों का डूर-टू-डोर सर्वे एवं चिन्हित कर निर्धारित प्रारूप में एक माह के अन्तर्गतन अपनी आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *