Sun. Sep 22nd, 2024

महंगा होगा रोडवेज का सफर

देहरादून। 

राज्य के लोगों को एकबार महंगाई का झटका लगने जा रहा है। परिवहन निगम रोडवेज के बसों का किराया बढाने जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और जल्द ही किराया बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड में रोडवेज बस से यात्रा करने वालों को महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। परिवहन निगम रोडवेज बसों में किराया बढ़ाने की तैयारी में है। इसका प्रस्ताव उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन तैयार कर लिया है, प्रस्ताव लागू होते ही उत्तराखंड के सभी रूटों पर रोडवेज बस का किराया बढ़ सकता है। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि फरीवरी 2020 के बाद से बसो में किराया नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन डीजल के दामों में अब तक 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। और वाहनों का मरम्म खर्च भी बढ़ चुका है जिससे रोडवेज को नुकसान हो रहा है। वर्तमान में रोडवेज की मासिक आय 55 करोड़ तक है, जबकि खर्च 58 करोड़ हर माह पहुंच गया है। दून आरटीओ दिनेश पठोई के अनुसार, रोडवेज, निजी और टैक्सी-मैक्सी का किराया और ट्रकों का मालभाड़ा एसटीए तय करता है। एसटीए ने यात्री किराये के दोबारा निर्धारण को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। स्थानीय स्तर की रिपोर्ट मिल गई है, लेकिन अल्मोड़ा, पौड़ी और हल्द्वानी आरटीओ से अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली। परिवहन मंत्री जल्द बैठक लेने वाले हैं। इसलिए, एक फिर सभी आरटीओ को रिपोर्ट भेजने को पत्र लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *