Fri. Sep 20th, 2024

एल्बेंडाजॉल की दवा वितरित करने के दिये निर्देश

पौड़ी।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को समुचित तरिके से संपादित करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग तथा कार्यक्रम को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्रधान करने वाले शिक्षा, पंचायतीराज, बाल विकास, सूचना, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। आगामी 18 से 23 अप्रैल, 2022 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य सहयोगी विभागों को 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत एल्बेंडाजॉल की दवा वितरित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जनपद के सभी स्कूलों तथा आंनगवाड़ी केंद्रों में दवा वितरित करना सुनिश्चित करें। कहा कि जो बच्चे उक्त दिवस में किसी कारण दवा खाने से वंचित रह जाते हैं उन बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से 20 से 23 अप्रैल के बीच घर-घर जाकर दवा खिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को जनपद स्तर से लेेकर ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्मिकों को निर्देशित किया कि जनपद के हर बच्चे को दवा खिलाना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी बच्चा एल्बेंडाजॉल दवा से वंचित न रह पाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के अतिरिक्त अन्य संस्थानों के बच्चों को भी अनिवार्य रूप से दवा वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी को सभी विकासखंड़ों के साथ-साथ ग्राम सभा तथा ग्राम पंचायतों की बैठक के दौरान लोगों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित करें तथा स्वास्थ्य विभाग को बच्चों का विवरण भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रमेश कुवंर ने कहा कि 01 से 02 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की आधी गोली तथा उससे अधिक वर्ष वाले बच्चों को पूरी गोली दी जाएगी। साथ ही कहा कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, ईओ नगर पालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट सहित राजीव, जसबीर , डॉ0 पंकज जुयाल, डॉ0 रमेश नौटियाल अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *