Thu. Jan 23rd, 2025

जंगल में मिला जला हुआ शव, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

देहरादून।

उत्तराखण्ड के देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत लाडपुर के जंगलों में एक जला हुआ शव मिला है। लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। अभी शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस मामले में आसपास के क्षेत्रोर में पूछताछ कर रही है। आज शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे सुन्दरवाला गांव में लाडपुर के पास जंगल में स्थानीय लोगों को एक जला हुआ शव दिखाई पड़ा। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। साथ ही उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए। लेकिन शव के अधिक जल जाने के कारण उसकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई। आपको बता दें कि देहरादून के रायपुर के जंगल में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि जंगल में महिलाएं और पुरुष पालतू पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल जाते रहते हैं, लेकिन शव महिला का है या पुरुष का इसका अभी पता नहीं चल पाया है। थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है। अगर कोई मिसिंग है तो उसके बारे में भी जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *