बच्ची सिंह रावत को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
हल्द्वानी।
प्रदेश के समाज कल्याण, अल्पसंख्यक एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास जनपद भम्रण के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री स्व. बच्ची सिंह रावत के निवास स्थान देवलचौड छड़ेल हल्द्वानी पहुंच कर वार्षिक श्रद्ध में सम्मलित हुये। मंत्री ने स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत के चित्र पर फुल अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होने स्व0 रावत की धर्मपत्नी चम्पा रावत एवं पुत्र सुशांत रावत एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात करते हुये उनको सांत्वना दी। इस अक्सर पर दिनेश आर्या, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सुरेश तिवारी, रविन्द्र बाली, गिरीश परिहार, चन्द्रप्रकाश तिवारी, संजीव कुंवर, चन्द्रशेखर जोशी, हिमांशु चौरेसिया आदि मौजूद थे।