गड्ढे में डूबकर तीन की मौत
हरिद्वार।
लक्सर से लगे सुल्तानपुर गांव में ईंट भट्ठा बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर दो सगे भाइयों समेत तीन किशोरों की मौत हो गई। विगत दिनों तीनों किशोर नहाने के लिए गए थे। शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश करने लगे। देर रात को तीनों के शव ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में उतराते मिले। लोगों ने उन्हें आनन फानन में गडढे से बाहर निकाला । आवर अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार तस्लीम के बेटे 15 वर्षीय रिहान और 14 वर्षीय अनस और जमशेद का 14 वर्षीय बेटा रिहान निवासी मोहल्ला ढाब सुल्तानपुर कल दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। शाम तक जब वो वापस नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की । तो देर रात को उनके शव ईट बनाने के लिए खोदे गए गडढे में उतराते मिले।
