ग्रामीणों को बसाने के लिए जमीन चिन्हित
समाचार इंडिया/ उत्तरकाशी।
जनपद की भटवाड़ी के ग्राम जादुंग एवं नेलांग में इन्हीं ग्रामों के विस्थापित ग्रामीणों को बसाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियां सुरु कर दी ।जिला प्रशासन सयुक्त टीम मौके पर पहुँची साथ मे ग्रामीण और आई टी बी पी के साथ ग्रामीणों जमीन चिन्हित की गई । भारत तिब्बत सीमा पर बसे जादू गांव को एक बार फिर से बस आने की तैयारियां चल रही है 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान गांव का विस्थापन कर दिया गया था इसके बाद वहां के वसिंदों को भोटिया जाट समुदाय के लोगों को विकासखंड डुंडा विस्थापित किया गया जिसके बाद ग्रामीणों की लंबे समय से जिला प्रशासन से मांग चली आ रही थी कि हमारे पैतृक गांव जादूगं को में एक बार फिर से बसाया जाए लंबे अरसे के बाद केंद्र सरकार से गांव की बस आने की स्वीकृति प्रदान की जिस पर जिला प्रशासन ने अब तैयारियां तेज कर दी ।