बदरा रूठे, मटर की फसल हुई चौपट
समाचार इंडिया/ थत्यूड। जौनपुर विकासखंड के थत्यूड व नैनबाग क्षेत्र वे लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों की मटर की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। फसलों को नुकसान होने से किसान के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई है क्षेत्र में मटर की करीब 50 प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है।
जौनपुर विकासखंड में नगदी फसलों के तौर पर मटर का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है मटर की फसल के लिए निश्चित समय के अंतराल पर बारिश और सिंचाई की आवश्यकता होती है। नवंबर में बोई जाने वाली मटर अप्रैल के पहले सप्ताह में तैयार हो जाती है। लेकिन इस वर्ष बारिश नहीं होने से फसल तैयार होने से पहले ही सूखने की कगार पर पहुंच गई है ।
खेतों में फसल के सूखने से काश्तकार सरदार सिंह, दयाल सिंह, विजेंद्र सिंह , कलम बहादुर, अजय सहित कई किसान परेशान है।