शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
पौड़ी।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी(नगर) में हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, परीक्षा प्रभारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ परीक्षा पूर्व समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित परीक्षा प्रभारियों, केंद्र व्यवस्थापाकों जनपद में पूर्ण बोर्ड परीक्षा कार्यमुक्त को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, विवादरहित तथा नकलविहीन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा संपादन के दायित्व को बहुत ही गंभीरता व संवेदनशीलता से लेते हुए जिम्मेदारी से इसे त्रुटिरहित, नकलविहीन बनाने पर जोर देते हुए कहा कि परीक्षा को नकलविहीन बनाया जाना इसलिए जरूरी है ताकि जीवन के जिस क्षेत्र के लिए जो व्यक्ति बना है उस क्षेत्र के लिए योग्य व्यक्ति आगे बढे तथा देश को उस क्षेत्र के लिए एक योग्य नागरिक मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में कहा कि यदि कोई बच्चा आज नकल करके आगे बढ़ भी जाता है तो जीवन में किसी न किसी मोड़ पर उसको जरूर अहसास होगा कि काश मुझे पहले से ही सही मार्गदर्शन तथा वातावरण मिल पाता तो वह भी अपने उस मनपसंद क्षेत्र में कैरियर बना लेता, जिसके लिए वह बना था। साथ ही उन्होंने परीक्षा को नकलविहिन बनाने के लिए परीक्षा गेट से लेकर कक्ष तक तथा कक्षा में परीक्षा पूर्व अनिवार्य रूप से केंद्र प्रबंधक द्वारा चैकिंग व फलाईंग दस्ते के मध्यनजर से भी चैकिंग, निगरानी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षा के दौरान परीक्षा सम्पन्न कराने से संबंधित नियमावली व कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए परीक्षा को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों व कार्मिकों को परीक्षा में किसी भी तरह की हीला-हवाली, लापरवाही ना बरतने के निर्देश हेते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की छवि को किसी भी तरह से धूमिल ना होने दिया जाय। उन्होंने परीक्षा कक्षा में मोबाइल व किसी भी तरह अतिरिक्त सामान, बैग इत्यादि को कैरी करने और कक्ष के अंदर किसी भी हाल में नही ले जाने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा परिसर में धारा 144 लागू रहेगी, धूम्रपान किये हुए व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा परिसर में किसी भी अधिकारी व कर्मिका द्वारा बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटखा जैसी नशीले पदार्थो पूर्णरूप से निषेध रहेगा। कहा लापरवाही पाये जाने वाले व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आंनद भारद्वाज ने परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट का अक्षरशः अनुपालन करने, परीक्षा सामाग्री की प्राप्ति व उसको संबंधित संकलन केंद्रों में समय से तथा गोपनीयता व पारदर्शिता से सुपुर्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशनपत्रों की गोपनीयता और पारदर्शिता हर हाल में बरकरार रखते हुए पश्न पत्र को समय से परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाने तथा परीक्षा भवन में परीक्षा के अनुकूल सहज वातावरण बनाये रखते हुए किसी भी तरह की नकल या नकरात्मक गतिविधि पर पूर्ण विराम लगाने को कहा। साथ ही माध्यमिक जिला शिक्षाधिकारी रामेंद्र कुशवाह ने कहा कि परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापाक की संपूर्ण गतिविधियों पर बारीकी से निगरानी रहनी चाहिए इसी के चलते उनके कंेद्र पर मजिस्ट्रेट की पावर दी गयी है। कहा कि किसी भी अनुचित गतिविधि की त्वरित रोकथाम की जा सके। कहा कि बच्चों के अनुक्रमांक व अन्य विवरण ठिक से भरा जाए इस बात का भी ध्यान रखें। साथ ही किसी भी त्रुटि होने पर या किसी तरह की शंका इत्यादि होने पर अपने से वरिष्ट अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा बच्चों के साथ-साथ परीक्षा संपादन कराने वाले प्रत्येक अधिकारी व कार्मिक की भी एक तरह से परीक्षा ही है।
आगामी 28 मार्च,2022 से 19 अप्रैल, 2022 तक हाईस्कूल व इंटर मीडिएट उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा-2022 की परीक्षा में जनपद में हाईस्कूल कुल 8696 बच्चे हैं, जिनमें बालक 4484 संस्थागत और 98 प्राइवेट परीक्षार्थी जबकि बालिकाओं में 4061 संस्थागत व 53 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह इंटर मीडिएट की परीक्षा में कुल 9929 बच्चों में से बालक में 4485 संस्थागत और 88 प्राइवेट तथा बालिकाओं में 5276 संस्थागत व 80 प्राइवेट परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा संपादन हेतु कुल 165 परीक्षा केंद्र व केंद्र व्यवस्थापक तैनात किये गये हैं। साथ ही 17 फलाईंग दस्ता टीम जिसमें 02 टीम जनपद स्तरीय तथा 15 विकासखंड स्तरीय टीम तैनात रहेगी। जीआईसी कोटद्वार को मुख्य संकलन केंद्र तथा जीआईसी पौड़ी नगर व जीआईसी बैजरों को उप संकलन केंद्र रखा गया है। साथ ही जनपद में 06 परीक्षा केंद्र संवेदनशील जबकि 04 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में दर्ज है।