अब 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं हाउस टैक्स
समाचार इंडिया/ऋषिकेश।ऋषिकेश। नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालावाला में इसवर्ष हाउस टैक्स 31 मार्च तक जमा करा सकते हैं। इसके बाद पालिका प्रशासन ने पेनाल्टी के साथ भवनकर की वसूली करने की बात कही है। वित्त वर्ष 2021-22 के आखिरी दिनों में अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर मारवाह के निर्देश पर टैक्स विभाग द्वारा भवनकर की वसूली तेज कर दी है। कर निरीक्षक अनुराधा गोयल ने बताया कि कि पालिका की ओर से बकाएदारों को फोन और नोटिस के माध्यम से भवनकर को जमा करने की सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च से तक बकाया भवन कर बिना पेनाल्टी के जमा किया जा सकता है। इसके बाद हाउस टैक्स पर 10 प्रतिशत की पेनल्टी लागू होगी। बताया कि डिजिटल माध्यम से भवनकर जमा करने के लिए कार्यालय में क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है।