पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़े
समाचार इंडिया/डेस्क।
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है। इस बढोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल 80 पैसे की बढ़त के साथ 96.21 रुपये रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 पैसे बढ़कर 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की बढ़त के साथ 110.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 82 पैसे चढ़कर 95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 76-76 पैसे की बढ़त हुयी है और यह क्रमश: 102.16 रुपये प्रति लीटर और 92.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसे चढ़कर 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83 पैसे उठकर 90.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।