चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पिथौरागढ़।
भारतीय सीमा के करीब नेपाल के दार्चुला में भारत लाई जा रही चरस की बढ़ी खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के मुताबिक वह चरस भारत पहुंचाने की फिराक में था, जहां नशे के इस सामान को बेचकर मोटा मुनाफा कमाता। इससे पहले ही नेपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा अवैध तस्करी के लिए मुफीद बन गई है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है । नेपाल से बढ़ी मात्रा में नशे का सामान भारत पहुंचाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर नेपाल पुलिस ने भारतीय सीमा के करीब दार्चुला में एक दुकान में छापा मारा। नेपाल पुलिस को दुकानदार के पास से एक किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।