हरीश पाल का घर सील, नही चुकाया लोन
हल्द्वानी।
नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने लोन न चुका पाने पर नारायण दत्त तिवारी सरकार में दायित्वधारी का घर सील कर दिया गया है। इस दौरान परिजनों का अधिकारियों के साथ बहस भी हुई लेकिन पुलिस-प्रशासन के सख्ती के सामने उनकी एक न चली और बैंक ने परिवार को घर से बाहर निकाल कर मकान को सील कर दिया है। गौजाजाली निवासी हरीश पाल कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार में दायित्वधारी थे। हरीश पाल ने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक से 10 साल पहले गृह लोन लिया था और बैंक का उनपर करीब 18 लाख 40 हजार रुपये का बकाया था। इसे लेकर बैंक ने उन्हें कई बार नोटिस दिया गया, पाल ने न तो कोई जवाब दिया और न पैसे जमा किए, जिसके बाद पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारी और बैंक कर्मी हरीश पाल के घर पहुंचे और परिवार वालों को बाहर निकाल कर घर को सील किया।
