जानिए आज क्या कहती है आपकी राशि
मेष – आज का दिन आपके लिए अधिकतर मामलों में अच्छा रहेगा,आपके प्रास्तावित कार्यों में तेजी के साथ सुधार होगा और आप शारीरिक और मानसिक रूप से भी काफी सक्रिय बने रहेंगे। यदि आप नौकरी या व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको उन्नतिकारक कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आज आपका किसी के साथ प्रेम संबंध भी जुड़ सकता है। क्रोध की अधिकता भी रह सकती है।
वृष – आज आप काम के सिलसिले में कार्य स्थल से किसी नये शहर में जा सकते। आपका मन प्रसन्न रहेगा और कोई विशेष कार्य भी आपका बन सकता है। आज आप वाहन खरीदने का मन बना सकते। घर परिवार में भी खुशी का माहौल बना रहेगा।
मिथुन -आज आपकी दैनिक दिनचार्य बहुत अच्छे ढंग से व्यतीत होगी। आपको छोटे भाई बहिन से किसी प्रकार खुशी मिल सकती है। आपका यदि कहीं पैसा रुका हुआ है, तो आज वापस लेने का दबाव बनायें प्रयास सफल होंगे।
कर्क राशि-आज आपको दैनिक दिनचर्या के अनुसार ही दिन की शुरुआत करनी चाहिए, कोई अतिरिक्त कार्य या नया कार्य शुरू करना आज उचित नही होगा। आज आप नेत्र विकार के कारण परेशान रह सकते हैं।
सिंह -आज आपके बिगड़े हुए काम बनने शुरू हो सकते हैं। आज आपके स्वभाव में किसी विषय को लेकर निर्णय लेने में जल्दबाजी तो हो सकती है, लेकिन परिणाम आपके ही पक्ष में रहेंगे। आज आपको कोई अच्छी सूचना भी मिल सकती है
कन्या -आज आपको परिश्रम तो अधिक करना पड़ेगा, लेकिन उपलब्धि काफी कम होगी। आप किसी वस्तु विशेष को लेकर चिंतित रह सकते हैं। कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी आपको आज रह सकती है। ख़ासकर मानसिक तनाव अधिक रह सकता है।
तुला -आज का दिन आपके लिए सामान्य सुखकारक रहेगा। आपके दैनिक कार्यों में किसी प्रकार कोई व्यवधान नही है, लेकिन यदि आप कोई नई योजना पर काम करना चाहते हैं,तो आज अन्तिम निर्णय लेना उचित नही होगा।
वृश्चिक -आज आपको मानसिक शान्ति की काफी आवश्यकता है,अन्यथा आप क्रोध के कारण अपना कोई बड़ा नुकसान भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपके कार्य यथावत चलते रहेंगे।
धनु -आज का दिन आपके लिए गत दिनों की अपेक्षा अच्छा रहने वाला है। आपकी रुचि काम में अधिक रह सकती है, जिसके आपको अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे।यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आज आपको किसी गुरुजन का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है।
मकर -आज आपको मन की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देना होगा। साथी के साथ कुछ समय बितायें व उनकी बातों को सुने उन्हें किसी वस्तु की जरूरत हो तो ला कर भी दें।किसी से भी अहंकार की भाषा में बातचीत न करें अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
कुम्भ -आज आप जीवन साथी के क्रोध का शिकार बन सकते हैं। इसके अलावा आपके दैनिक कार्य यथावत और अच्छे चलते रहेंगे।
मीन -आज आपके मन में बहुत अधिक संकल्प-विकल्प आ सकते हैं। अतः आपको संयम के साथ मन का अध्ययन कर,मन की क्रियाशीलता को रचनात्मक कार्यों में संलग्न करना होगा।आज आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या रह सकती है।