Sat. Sep 21st, 2024

गोदियाल ने ली हार की जिम्मेदारी

देहरादून।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हार की जिम्मेदारी ली है। राजधानी देहरादून में मतगणना के बाद पहली बार मीडिया से गणेश गोदियाल रूबरू हुए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पूरे 5 साल तक जनता के मुद्दों को कांग्रेस ने उठाया। लेकिन उम्मीद के अनुरूप कांग्रेस के पक्ष में रिजल्ट नहीं आने से मुझे काफी दुख हुआ। गणेश गोदियाल ने कहा कि हम आम जनता को कांग्रेस की नीतियां और रणनीति नहीं समझा पाए। चुनाव में कांग्रेस को मिली असफलता पर जवाबदेही को मैं स्वीकार करता हूं और ये मेरी नाकामी है। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। गणेश गोदियाल ने कहा कि जनता के पास एक विकल्प था, सुनहरा मौका था जो जनता ने गंवा दिया। हमने प्रदेश के युवाओं को, बेरोजगारों को, महिलाओं को, आम जनता को लेकर कई सपने देखें। हमने सपना देखा था कि गैस के सिलेंडर 500 से अधिक नहीं बढ़ने देंगे। गणेश गोदियाल ने बीजेपी को इस जीत पर बीजेपी को बधाई दी है और कांग्रेस के सभी जीते विधायकों को सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाने को कहा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश की जनता का आभार जताया और कहा कि जनता ने हमारा साथ दिया हमारे साथ जुड़े रहे हमारे उम्मीदों को बनाए रखा। हम अपनी कमियों को दुरुस्त करेंगे। हमारे इरादे बुलंद हैं और हम बुलंद इरादों के साथ आगे काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *