शैलारानी ने ओकारेश्वर मन्दिर में की पूजा अर्चना
ऊखीमठ।
केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने सिद्धपीठ कालीमठ व भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पूजा – अर्चना कर आशीष मांगा तथा केदार घाटी के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में फैलीं हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। नव निर्वाचित विधायक शैलारानी रावत के क्षेत्र आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने फूल – मालाओं व ढोल नगाड़ों से उनका भव्य स्वागत किया। केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने सौडी़ , चन्द्रा पुरी, बासबाडा भीरी, कुण्ड में जन सम्पर्क कर जनता का आभार व्यक्त किया तथा भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में पूजा – अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की। उन्होंने मुख्य बाजार ऊखीमठ, फापज, मनसूना गुप्तकाशी में जन सम्पर्क कर जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। केदारनाथ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता जर्नादन का अपार समर्थन उन्हें मिला है उसे आजीवन भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीर्थाटन पर्यटन की अपार सम्भावनाये है इससे मेरा मुख्य प्रयास क्षेत्र के तीर्थाटन पर्यटन व्यवसाय को विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत लधु उघोगो की अपार सम्भावनाये है इसलिए शीघ्र लघु उद्योगों को स्थापित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जायेगी जिससे स्थानीय वेरोजगार स्वरोजगार से जुड़ सके। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा,केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शकुन्तला जगवाण, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, बीना बिष्ट, अधिवक्ता जयवर्धन काण्डपाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुवरी बर्त्वाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, उषा भटट्, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी, बिक्रम सिंह नेगी, हरिहर रावत, मनोज कुवर, अजित बर्त्वाल, गजेन्द्र चौधरी, विजय पंवार, विनोद रावत, महेश बर्त्वाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, व्यापारी व ग्रामीण मौजूद थेे।