Fri. Sep 20th, 2024

धड़कनें हुई तेज़, कुछ पल में होगी मतगणना शुरू

समाचार इंडिया। जैसे, जैसे  मतगणना का समय नजदीक आता जा रहा है उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की धड़कने तेज होती जा रही है। इस बार 632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला 53,42,462 मतदाताओं ने अपने वोट से किया है। प्रदेश में चंद मिनटों बाद मतगणना शुरु होगी । सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगीऔर 9 बजे से रुझान शुरू होंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सौरभ बहुगुणा के भाग्य का फैसला होगा क्यों कि इन दो विधानसभा सीट में 10 राउंड में मतगणना होगी। सबसे पहले मतगणना होने के चलते सबसे पहले प्रदेश में इन दोनों सीटों के नतीजे सामने  आएंगे। जबकि सबसे देर में ज्वालापुर, भगवानपुर और रुड़की के नतीजे आएंगे क्योंकि यहां 22-22 राउंट की मतगणना होगी। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ(13 राउंड) की मतगणना होगी। जबकी टिहरी जिले में देवप्रयाग, प्रतापनगर व टिहरी(सभी में 11 राउंड), देहरादून जिले में विकासनगर, राजपुर रोड व देहरादून कैंट(सभी में 11 राउंड), हरिद्वार जिले में झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण(सभी में 12 राउंड), पौड़ी जिले में कोटद्वार(11 राउंड), पिथौरागढ़ में डीडीहाट, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट(सभी में 11 राउंड),बागेश्वर जिले में दोनों सीटों पर लगभग एक साथ, अल्मोड़ा जिले में सल्ट और रानीखेत(सभी में 12 राउंड), चंपावत जिले में चंपावत(13 राउंड),नैनीताल जिले में लालकुआं, भीमताल व रामनगर(सभी में 11 राउंड) में मतगणना होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *