Sat. Sep 21st, 2024

चारधाम यात्रा टूर पैकेज हुआ महंगा

ऋषिकेश।

गढ़वाल मंडल विकास निगम ने चारधाम यात्रा टूर पैकेज महंगा कर दिया है। टूर पैकेज एक हजार से तीन हजार रुपये प्रति सीट तक महंगा हो गया है। जीएमवीएन ने पर्यटक आवास गृहों के कमरों के रेट जरूर कुछ कम किए हैं। दो साल से कोविड संकट के कारण रेट नहीं बढ़ाए गए थे। यहां नए रेट एक अप्रैल से लागू होंगे। जीएमवीएन मुख्यालय की ओर से नए रेट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। एक अप्रैल के बाद कोई भी बुकिंग अब नए रेट के आधार पर ही हो रही है। टूर पैकेज में वाहन, रहने और गाइड का खर्चा भी जोड़ा गया है।वही खाने का पैसा भी अलग से देना होगा। हरिद्वार से यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, हरिद्वार तक नॉन एसी 27 सीटर बस का दस दिन, दस रात का सफर भी 2955 रुपये प्रति सीट महंगा हो गया है। पहले यह रेट प्रति पर्यटक 25,345 रुपये था। इस बार 28,300 रुपये कर दिया गया। हरिद्वार शहर से केदारनाथ, बदरीनाथ और हरिद्वार का टूर पैकेज 18200 रुपये प्रति सीट से बढ़ाकर 19100 रुपये कर दिया गया। ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ का दस दिन के सफर का रेट प्रति सीट 24,335 रुपये से बढ़ाकर 27,400 रुपये कर दिया गया है। यही सफर नॉन एसी बस की बजाय 12 सीटर नॉन एसी टैम्पो ट्रैवलर से प्रति सीट रेट 24,960 रुपये से बढ़ाते हुए 27,650 रुपये हो गया है। वहीं जीएमवीएन ने अपने अधिकतर आवास गृहों में कमरों का किराया कम किया है। लैंसडौन टिप एंड टॉप टीआरएच में सुपर डीलक्स कमरे के रेट 4800 रुपये से घटाकर 4464 किया। डीलक्स कमरे के रेट 3200 से अब 2946 रुपये, फैमिली सुपर डीलक्स 7400 से 6786 रुपये किए गए। लैंसडौन टीआरएच में डीलक्स रूम के रेट 3200 से अब 2946 रुपये, फैमिली सुपर डीलक्स के रेट 3700 से 3661 किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *