आज क्या कहते हैं आपके ग्रह, जानिए
समाचार इंडिया/ डेस्क।
आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आइए जानते हैं आचार्य चन्द्रेश्वर धस्माना से आज का राशिफल।
श्रीशुभ वैक्रमीय सम्वत् 2078 || शक-सम्वत् 1943 || सौम्यायन् || राक्षस नाम संवत्सरll शिशिर ऋतु ll फाल्गुन शुक्ल पक्ष ll चतुर्थी तिथि llरविवासरेll फाल्गुन सौर 22 प्रविष्ट llतदनुसार 06 मार्च 2022 ll अश्विनी नक्षत्र ll मेषस्थ चन्द्र ll मकर में मंगल, मकर में बु़ध, गुरु कुम्भ में, शुक्र मकर में, शनि मकर में, राहु वृष में, केतु वृश्चिक में।।
मेष – आज आपका सोचा हुआ काम पूरा होगा। आसपास के लोगों से आपको सहयोग मिलेगा। आपको माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। आज आप कोई नया काम शुरू करने का मन बनायेंगे। इससे आपको फायदा भी जरूर होगा। रोजमर्रा के काम समय पर पूरे होंगे। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं।
वृषभ –आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आय के नए स्रोत सामने आयेंगे। आपके धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आज आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा।
मिथुन – आज आप जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे। आज आप घर के लिए कुछ नया सामान खरीदने का मन बनायेंगे। जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे। कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते खुले नजर आएंगे। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिलेगा।
कर्क – आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आज आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, काम उतना ही बेहतर तरीके से होगा। आज किसी अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित होंगी। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को लेकर आप ज्यादा ही भावुक हो सकते हैं। आज कारोबार में फायदा होने के योग बन रहा है, लेकिन आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए। बेवजह किसी काम में उलझने से बचे।
सिंह- आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आज आपको करियर में आपको सफलता मिलने के योग बन रहा है। आज आपको अपने काम को टालने से बचना चाहिए। समय से काम पूरा कर लेना बेहतर रहेगा। सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आध्यात्म की तरफ आपका रुझान अधिक रहेगा। आप जिस किसी काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी।
कन्या-आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। सोचा हुआ काम समय पर पूरा हो जायेगा। आज पैसे कमाने के लिए नए मौके मिलेंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही आप उनकी इच्छा को पूरी करने की कोशिश करेंगे। दोस्तों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। उनसे मिलकर आपको किसी काम में फायदा भी होगा। मास कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।
तुला- आज आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल होंगे। परिवार के लोग आपसे खुश होंगे। ऑफिस का कोई खास काम आज पूरा हो जायेगा। बच्चे पढ़ाई-लिखाई में कम ध्यान देंगे। आपको मेहनत करने की जरूरत है। वहीं कारोबारियों को काम में फायदा होगा। आज आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ ख़ुशी के पल व्यतीत करेंगे। रिश्तों में बेहतर तालमेल बना रहेगा। पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करेंगे।
वृश्चिक – आपके सेहत में सुधार होगा. अधिकतर काम अपने घर पर ही रहकर पूरा करने का प्रयास करें. कारोबार करने वालों के लिए समय कठिन हो सकता है, लेकिन निराश न हों. अधिकारी कार्य को देखकर प्रशंसा करेंगे. ससुराल से खुशखबरी मिलेगी।
धनु – आपका कोई सपना सच हो सकता है. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आप ऑन लाइन काफी शॉपिंग कर सकते हैं. लोभ में आकर कोई गैरकानूनी काम बिल्कुल न करें. कोई रिश्तेदार आपसे मदद मांग सकता है.
मकर- आपके काम धीमी गति से प्रगति की ओर बढ़ेंगे। अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो आपको सहभागी से अच्छी तालमेल बनाकर रखे, भविष्य में बेहतर लाभ मिलने वाला है। दूसरे लोगों की सलाह मानना आपके व्यापार में हानिकारक होगा। आप कुछ लोगों का फेवर करेंगे, जिससे आपको हानि हो सकती है। दोस्त के साथ रिश्ते बेहतर होंगे, रिश्तों में बेहतर तालमेल बनाकर रखे। उनसे आपको किसी भी काम में फायदा होगा। अगर आप मास कम्युनिकेशन से जुड़े हैं तो दिन फेवरेबल रहने वाला है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे।
कुंभ- अपनी इच्छाओं को दूसरों पर थोपने की कोशिश ना करें. प्रशासन से जुड़े कार्य सहजता से होंगे. वर्तमान परिस्थितियों की वजह से व्यवसायिक गतिविधियां कमजोर रहेंगी. अच्छे व्यक्तियों के साथ संबंध बनेंगे. पिता का भरोसा आप पर बना रहेगा।
मीन – रविवार का दिन आपके लिए सुख व शांति भरा रहेगा. व्यापार में पब्लिक रिलेशन को और अधिक मजबूत करें. नौकरी पेशा लोगों की आय में वृद्धि होने के योग बन रहे है. कुंवारों के लिए रिश्ते की सूचना मिल सकती है।