केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए तैयारियां शुरू
देहरादून।
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम की यात्रा 6 मई से शुरू होने जा रही है ऐसे में जिला प्रशासन की तैयारियां भी शुरू होने लग गई हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर व बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है तो गौरीकुंड राजमार्ग को ब्यवस्थित बनाने की भी तैयारियां भी तेज हो गई हैं। गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग ग्लेशियर से अटा पड़ा है। मार्ग कई जगहों पर पुस्ते व रेलिंग टूटने से जानलेवा बना है। पेयजल लाइनों के साथ विधुत पोल व तारें भी बर्फ से टूटी हुई हैं। यात्रा मार्ग पर नागरिक सुविधा तैयार करने के लिये जिलाधिकारी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दे चुके हैं साथ ही प्रथम दौर की बैठक कर निर्धारित रूट मैप के अनुसार कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दे चुके हैं। वहीं पुलिस महकमा भी यात्रा मार्गों के साथ ही थाना चौकियों की व्यवस्थाओं को तैयार करने में जुट गया है, पुलिस कप्तान का कहना है कि यात्रा को लेकर फोर्स की तैनाती व यातायात संचालन की व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है जो यात्रा शुरू होते ही आरंभ हो जायेगी।