बेकाबू कार ने ली दो लोगों की जान
हरिद्वार । हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के अंतर्गत एक कार ने मथुरा से बारात में आए दो लोगों को कार ने कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। गैंगेज होटल से शादी में शामिल होने के बाद कुछ लोग धर्मशाला के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ऋषिकेश से आ रही एक बेकाबू कार ने दो लोगों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में राजा बाबू उर्फ राजकुमार(58) निवासी चौक बाजार मंडी कोतवाली मथुरा और राधेश्याम उर्फ भूरी(35) निवासी शीतल घाटी मथुरा उत्तर प्रदेश प्रदेश शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपित चालक की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।