कैसा रहेगा आज आपका राशिफल
समाचार इंडिया डेस्क।
श्रीशुभ वैक्रमीय सम्वत् 2078 || शक-सम्वत् 1943 || सौम्यायन् || राक्षस नाम संवत्सरll शिशिर ऋतु ll फाल्गुन शुक्ल पक्ष ll तृतीया तिथि llशनिवासरेll फाल्गुन सौर 21 प्रविष्ट llतदनुसार 05 मार्च 2022 ll रेवती नक्षत्र ll मीनस्थ चन्द्र ll मकर में मंगल, मकर में बु़ध, गुरु कुम्भ में, शुक्र मकर में, शनि मकर में, राहु वृष में, केतु वृश्चिक में।। आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आइए जानते हैं आचार्य चन्द्रेश्वर धस्माना से आज का राशिफल।
मेष– आज आपको मन मुताबिक कार्य के लिए जी-जान लाने से मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी। हनुमान जी का ध्यान करें। कर्मक्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ पुनः कार्य करें। भविष्य में सफलता की पूर्ण संभावनाएं है। थोक का व्यापार करने वालों को सावधानी बरतनी होगी। फुटवियर से संबंधित कारोबारियों को लाभ की संभावना है। बड़े भाई से परिवार को लेकर वार्तालाप हो सकती है।
वृष- आज के दिन की शुरुआत थोड़े मानसिक तनाव हो सकती है, लेकिन दिन के अंत तक स्थितियाँ पुनः संभलती नजर आएंगी। ऑफिस में कार्य का भार अधिक होने के कारण चिंता रहेगी, यदि नियमबद्ध तरीके से कार्यों की सूची तैयार करेंगे तो परेशानी से निकल पाएंगे। जनरल स्टोर से संबंधित कारोबार करने वालों को फूंक, फूंक कर कदम रखना होगा। यूवाओं को करियर पर फोकस करने की आवश्यकता है। बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में नरमी रहेगी लेकिन इसे अनदेखा न करते हुए तुरंत उपचार करना बेहतर होगा। परिजनों के साथ हंसी-मजाक में दिन व्यतीत होगा।
मिथुन- आज के दिन चिंताओं से निकलने के लिए स्वयं रास्ते खोजने होंगे। नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को आज सहयोगियों से वार्तालाप करते समय विनम्रता का प्रयोग करना होगा। व्यापारियों को धैर्य रखना होगा। नए रिश्तों में हामी भरने से पहले जांच-पड़ताल कर लें। संतान की संगति पर पैनी निगाह रखें, उनका बदलता व्यवहार आपको परेशानी में डाल सकता है।
कर्क- ऑफिशियल कार्यों को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए आपको कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता है। खुदरा व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं, । मां के स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखें। जीवनसाथी के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे, साथ ही मित्रों से सहयोग भी प्राप्त होगा। विवाह योग्य लोग का रिश्ता पक्का हो सकता है।
सिंह- आज के दिन महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना भी एक प्रकार से लाभ का ही रूप है। ऑफिस के सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा जिससे ऑफिशियल वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। उच्चाधिकारी भी आपकी प्रसन्नसा करेंगे। बड़े व्यापारी वर्ग को वर्तमान की स्थिति को देखते हुए परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि धैर्य रखते हुए कार्य की प्लानिंग करनी होगी. नृत्य एवं गायन से जुड़े लोगों को प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। छोटे-भाई बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कन्या- आज का दिन इस राशि के लोग तनाव ग्रस्त रह सकते हैं। ऐसे में मन को शांत रखते हुए प्रभु भजन में ध्यान केन्द्रित करें। दफ्तर में बॉस के कार्यों को प्राथमिकता दें, अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं। बड़ी बहन से संबंध प्रगाढ़ होंगे, उनसे कोई महत्वपूर्ण सलाह भी मिल सकती है।
तुला- आज के दिन लक्ष्य को निर्धारित करना होगा, तो वहीं दूसरी ओर यदि कार्य न बने तो उसे हार मानने के बजाय उससे दो-दो हाथ कर करे। सकारात्मक विचारों का साथ न छोड़े। कार्यों को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में आलस्य नहीं करना है। पेट संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती है, इसलिए हल्का व सुपाच्य भोजन ही करें।
वृश्चिक- आज के दिन कठिन परिश्रम को वरीयता देनी होगी, तो वहीं आलस्य आपकी प्रगति में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे. ऑफिस में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, अपनी परिस्थितियों का ध्यान रखकर दूसरों के साथ तालमेल पूर्वक कार्य करें. व्यापारी वर्ग आज अति उत्साह में व्यापार को लेकर गलत निर्णय लेने से बचें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
धनु- आज के दिन समस्या का हल मिलता नजर आ रहा है, जिससे आपके रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं। ऑफिशियल कार्यों को कल के लिए टालना ठीक नहीं, ऐसा करने से बचें. टेलीकम्युनिकेशन से संबंधित बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा । भूमि या मकान खरीदने के लिए लोन लेने वाले अब देर न करें, ग्रहों की स्थिति आपकी संपत्ति में वृद्धि के योग बना रही है।
मकर- आज के दिन बुद्धि और विवेक का सहारा लेते हुए, अपने निर्णयों पर भरोसा रखना होगा। कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने अधीनस्थों व सहयोगियों के कार्यों पर भी निगाह बना कर रखनी चाहिए। जो लोग पार्टनरशीप में काम कर रहें हैं, वह आपस में सामंजस्य बैठाकर काम करें तो सफलता मिल सकती है। विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें। आज किसी से विवाद होने की भी आशंका है।
कुम्भ- आज ऑफिस में कार्यों पर पैनी निगाह बनाए रखें, अन्यथा गलतियां हो सकती हैं। पुलिस या सैन्य विभाग से जुड़े हुए लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है। व्यापारियों को व्यावहारिक तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देना होगा।
मीन- आज के दिन जिम्मेदारियां कंधों पर आ सकती हैं. प्रभु का ध्यान और पूजा अर्चना करने से आपको लाभ होगा। कर्ज मानसिक तनाव का कारण बन सकता है। यदि आप किसी बीमारी का इलाज चला रहे हैं तो नियमित तरीके से जीवन को बनाने की कोशिश करें। माता-पिता की बातों पर ध्यान दें उनकी बातों पर ध्यान न देने से विवादों का जन्म हो सकता है।