Thu. Jan 23rd, 2025

जालसाजी करने वाला गिरफ्तार

हरिद्वार।

पुलिस ने आज शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को  उत्तरप्रदेश के धामपुर से गिरफ्तार किया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।नमई 2021 में तत्कालीन उप शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा खानपुर के आरोपित लोकेश कुमार निवासी बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद मामले में हैरतअंगेज खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि रणवीर उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र सुखराम निवासी खुर्द खादराबाद थाना स्योहारा जिला बिजनौर के लोकेश कुमार के फर्जी प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहा था।  शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी  लोकेश कुमार के फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी करने का सन्देह  था ।  जबकि, उसके डॉक्यूमेंट सही थे और प्रीतम सिंह उसके फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा था।बताया जा रहा है कि पुलिस फर्जी प्रमाण-पत्र लगाकर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे आरोप प्रीतम सिंह को तलाश कर रही थी, जो काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। लिहाजा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रीतम सिंह को धामपुर शहर जिला बिजनौर यूपी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *