बिग बाजार का स्टोर अस्थाई रूप से बंद
देहरादून। राजपुर रोड स्थित बिग बाजार को कम्पनी ने बन्द कर दिया है। प्रतिस्पर्धा के चलते ग्राहकों की कमी को इसका कारण माना जा रहा है। हालांकि इसके बारे में ग्राहकों को कोई कारण नहीं बताया गया है। राजपुर रोड के कपूर टावर्स स्थित बिग बाजार को कंपनी ने बंद कर दिया है। स्टॉक रीवैल्यूएशन का काम होने के पोस्टर चस्पा कर यह जानकारी दी गयी है कि फिलहाल स्टोर बंद है। वहीं स्टोर बन्द होने से इससे जुड़े सैंकड़ों ग्राहक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। आपको बता दे कि बिग बाजार अपने ग्राहकों को प्रॉफिट क्लब कार्ड देता है,और 10 माह की शॉपिंग का पैसा उनसे एडवांस लेता है।