धर्मपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी वीर सिंह पंवार ने किया नामांकन
देहरादून। धर्मपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार वीर सिंह पंवार ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व श्री पंवार डाट काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। उसके पश्चात वे कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान श्री पंवार ने कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर लगातार जनता के बीच काम कर रहे हैं और जनता की ही इच्छा पर ही चुनाव लड़ रहे हैं।
श्री पंवार ने कहा कि उन्होंने पिछले कई सालों से भाजपा में रहते हुए जनहित के अनेक काम किये हैं। धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के निर्देश पर ही उन्होंने भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की दावेदारी की, लेकिन भाजपा ने टिकट नहीं दिया। अब इस विधानसभा क्षेत्र की जनता के आदेश पर ही वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।