Thu. Jan 23rd, 2025

स्पीकर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल, वीरभद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश सरकार की छात्रों को फ्री मोबाइल टेबलेट वितरण योजना के तहत कई छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। साथ ही श्री अग्रवाल ने 25 विद्यार्थियों को साइकिल क्रय हेतु चेक भी भेंट किएद्य इसके अलावा श्री अग्रवाल ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से एनसीसी के 100 कैडेट्स को एक-एक हजार रुपए, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 46 छात्र छात्राओं को दो-दो हजार रूपये एवं सांस्कृतिक शिक्षिका को पांच हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
अवगत है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नव वर्ष पर छात्रों को फ्री मोबाइल टैबलेट वितरण योजना की शुभारंभ के बाद सभी विधानसभाओं में इस योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरित हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गएद्य ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गयाद्य गौरतलब है कि प्रदेश के 2 लाख 75 हजार छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाने हैं।0
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शिक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है। छात्रों को मोबाइल, टेबलेट एवं लैपटॉप के माध्यम से पढ़ाई करनी पड़ रही है। ऐसे में कई छात्र ऐसे हैं जो आर्थिक तंगी के कारण लैपटॉप, टेबलेट या फिर स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। उन छात्र-छात्राओं के लिए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया हैद्यविधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जिससे स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का स्तर ऊपर उठाया जा सके।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। यह पीएम मोदी के सक्षम नेतृत्व में ही संभव हो पाया है कि कोरोना की महामारी ने जहां बड़े विकसित और ताकतवर देशों को असहाय कर दिया। हमारे देश ने कोरोना का मुकाबला पूरी बहादुरी से किया। मोदी जी के नेतृत्व में सबके साथ व सबके विकास का सपना साकार हो रहा है। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी विद्यार्थियों एवं गुरुजनों से आह्वान किया कि मास्क एवं सैनिटाइजर का लगातार उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किएद्य वही बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाद्य इस दौरान देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित की गई स्मृति वाटिका का लोकार्पण भी विधानसभा अध्यक्ष ने कियाद्य साथ ही विद्यालय के एक कक्ष के जीर्णोद्धार होने के बाद उद्घाटन भी श्री अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, नगर निगम के पार्षद विपिन पंत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद लक्ष्मी रावत, नोडल अधिकारी विजय यादव, नीरजा गोयल, डॉ शक्ति जोशी, रमाशंकर विश्वकर्मा, हरेंद्र राणा, मोनिका रौतेला, कोमल तोमर, ललित मोहन जोशी, विजय पाल सिंह, सुशील रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।स्पीकर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *