लखनऊ का बदमाश कबाबी दून में खुला, मेयर गामा ने किया उद्घाटन
देहरादून। लखनऊ के खाने का स्वाद लेने के लिए अब आपको लखनऊ जाने की जरुरत नहीं, अब आपको देहरादून में ही लखनऊ के खाने का स्वाद मिलेगा। दून वासियों को ये स्वाद चखाने के लिए खुल गया है बदमाश कबाबी। ईसी रोड पर रविवार बदमाश कबाबी रेस्टोरेंट का उद्धघाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। इस मौके पर बतौर विशेष अतिथि सीएमआई के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद सहित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की डायरेक्टर अलका पांडेय मौजूद रही। इस मौके पर बदमाश कबाबी के रेस्टोरेंट के मालिक अविनाश मिश्रा ने कहा कि इसकी शुरुआत उनकी माता जी सुधा मिश्रा ने 1998 में की थी और आज से एक वर्ष पहले इनका पहला आउटलेट चकराता रोड पर खुला था आज उसकी पहली वर्षगाँठ पर यह दूसरा रेस्टोरेंट खोला गया है।