राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दून पहुंचे, शनिवार को आईएमए की पी.ओ.पी. में लेंगे भाग
देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईएमए की पासिंग आउट परेड में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम को देहरादून पहुंच गए। वह शाम करीब चार बजे वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, आईजी वी मुरुगेशन आदि ने उनकी अगुवानी की। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राष्ट्रपति चौपर से देहरादून के लिए रवाना हुए।