बालिका निकेतन देहरादून की चार अनाथ बालिकाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया
देहरादून। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं में से राजकीय बालिका निकेतन देहरादून की चार अनाथ निराश्रित बालिकाओं को आईसीआईसीआई फाउंडेशन देहरादून के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कंपनी वर्धमान बद्दी हिमाचल प्रदेश में पुनर्वासन के क्रम में प्लेसमेंट रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
इस उपलक्ष में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा नारी निकेतन बालिका निकेतन के कैंपस में ट्री प्लांटेशन कराया गया। राजकीय नारी निकेतन देहरादून, शिशु सदन/बालिका निकेतन देहरादून में विभिन्न न्यायालयों के माध्यम से निराक्षित अनाथ खोए हुए बच्चे का पुनर्वासन घर का पता लगाने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु आधार कार्ड सेंटर कैलाश टावर द्वारिका स्टोर के पास के द्वारा आधार बनवाने के लिए अथक प्रयास किया जाता है जिस कारण वर्तमान में कई महिलाओं बालिकाओं शिशु का घर का पता लगा कर घर भेजा गया है। धन्यवाद के क्रम में आईसीआईसीआई फाउंडेशन तथा आधार सेंटर कैलाश टावर का शिशु बालिका सदन के प्रतीक्षालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर सचिव निदेशक महिला कल्याण प्रदीप रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) मीना बिष्ट, आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से बिशन सिंह रावत, राजन सेमवाल, आधार सेंटर कैलाश टावर से प्रबंधक अशोक सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर विशाल, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मुख्यालय अंजना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।