Fri. Jan 24th, 2025

सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रु. देने की घोषणा की

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रायवाला में क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में विभिन्न आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में प्रकाश पथ व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए 50 स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।
ग्राम सभा रायवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रायवाला के स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र की जनता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र की सड़क निर्माण एवं मार्गाे में प्रकाश व्यवस्था को उचित करने के लिए अपनी बात भी विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखी।जिसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विधायक निधि से क्षेत्र की विभिन्न आंतरिक सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही ग्रामसभा को 50 स्ट्रीट लाइट देने की भी बात कही।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की कि जनता के आशीर्वाद से उन्हें अपनी पूरी क्षमता से सेवा करने की शक्ति और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि जनता और क्षेत्र की उन्नति एवं विकास के लिए संकल्प, समर्पण और सेवा के मार्ग को अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हुए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है जो कार्य अभी शेष रह गए हैं उन्हें भी पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान श्री अग्रवाल ने रायवाला क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। इस अवसर पर रायवाला के ग्राम प्रधान सागर गिरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जयनंद ड़िमरी, राजेश जुगलान, गीता नेगी, निकिता चौहान, प्रदुमन पांडे, प्रधान सोबन कैंतूरा, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, विनोद नेगी, संदीप पोखरियाल, प्रमिला, प्रिया आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *