सीएम धामी ने किया विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
सितारगंज/देहरादून। मुख्यमंत्री ने टैगोर नगर शक्तिफार्म में किया 68.68 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जनपद उधम सिंह नगर की सितारगंज विधानसभा स्थित टैगोर नगर शक्तिफार्म पहुंचकर 68.68 करोड़ रुपये की कुल 20 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 29.98 करोड़ की तीन योजनाओं का लोकार्पण व 38.70 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर सितारगंज विधानसभा में थारू विकास भवन, अल्पसंख्यक भवन, पर्वतीय विकास भवन एवं बाबासाहेब अंबेडकर भवन बनाए जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 18 लाख की लागत से निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज बिजटी में दो कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य, 490 लाख की लागत से कालाढूंगी-चोरगलिया-सितारगंज-बि
मुख्यमंत्री ने जिन कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें 67 लाख धनराशि के राजकीय इंटर कॉलेज रुदपुर-सितारगंज में दो कक्षा कक्ष व 3 प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण कार्य, 178.23 की लागत से पिपलिया ग्राम, समूह पेयजल योजना कार्य, 105.05 लाख की लागत से मोहम्मद मोहम्मद गंज पेयजल योजना, 446.22 लाख की लागत से निर्मल नगर ग्राम समूह पेयजल योजना, 447.72 लाख की लागत से गोविंद नगर ग्राम समूह पेयजल योजना, 57.83 लाख की लागत से सितारगंज के ग्राम बैकुंठपुर में पड़ागांव मार्ग से दिनकर की चक्की तक मार्ग का नव निर्माण कार्य, 71.91 लाख की धनराशि से सितारगंज के ग्राम गडरिया बाग में रेलवे क्रॉसिंग से नूरपुर पीको तक मार्ग निर्माण कार्य, 114.77 लाख की लागत से बीजटी मार्ग से होते हुए ग्राम करघटा में कलासेन के घर एवं रसोईयापुर मार्ग से बिजटी लिंक मार्ग का नव निर्माण कार्य, 01 करोड़ की लागत से ग्राम गोविंद नगर में पड़गांव चौराहे से जंगल की ओर मार्ग एवं एवं सुधांशु सरकार के घर से परिमल बैरागी के घर तक मार्ग तथा रंजीत नगर से सूखी नदी के बंध तक मार्ग का निर्माण कार्य, 35 लाख की लागत से शक्तिफार्म में सुभाष चौक से देव नगर तक मार्ग का निर्माण, 33 लाख से गड़रियाबा सैयद बाबा की मजार तक मार्ग का पीसी द्वारा सुधारीकरण कार्य, 140 लाख की लागत से ग्राम अजीतपुर के सम्पर्क मार्ग में पल एंव 250 मीटर रॉड का निर्माण कार्य (15 मीटर स्पान), 407.53 लाख की लागत से तहसील सितरगंज हेतु अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य, 492.03 लाख की लागत से विकास खण्ड सितारगंज में राजकीय महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्षों एंव मिनि ऑडोटोरियम के भवन का निर्माण कार्य, 500 लाख की लागत के समुदायिक स्वास्थय केन्द्र सितारगंज के चिकित्सालय भवन का पुनःनिर्माण कार्य, 482.51 लाख के खामियां नम्बर 04 ग्राम समूह पेयजल योजना का निर्माण कार्य, 191.57 लाख से गडरियाबाग पेयजल योजना का निर्माण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा जब राज्य अपनी सिल्वर जुबली मना रहा होगा तब राज्य देश का श्रेष्ठ आदर्श राज्य होगा। उन्होंने कहा कि उस समय पर राज्य सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्टता पर होगा। प्रदेश को उत्कृष्ट एवं आदर्श राज्य बनाने हेतु सभी को मिलकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2017 से राज्य सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से 17375 नौकरियाँ दी है। उन्होने कहा कि विकास कभी रूकना नही चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य में एनडी तिवारी का कुछ लोगों ने सम्मान नही किया बल्कि कमरा बन्द कर देते थे। परन्तु हमारी सरकार ने उनके जन्मदिवस पर पन्तनगर सिडकुल का नाम उनके नाम पर करते हुए सम्मान दिया है। उन्होने कहा कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात को ध्याने में रखते हुए सितारगंज चीनी मिल को भी शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, केबीनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, सुबोध उनियाल, पूर्व सीएम विजय बहुगणा, विधायक सौरभ बहुगुणा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला, डीआईजी निलेश आन्नद भरणे, एसएसपी दलीप सिंह कुवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र आदि उपस्थित थे।