Fri. Dec 19th, 2025

15 से 18 नवंबर तक इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा उत्तराखंड

देहरादून। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत एक सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने घोषणा की कि चंडीगढ़ 15 से 18 नवंबर तक इंडियास्किल्स 2021 उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा, जिसमें आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों-चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश के 450 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में उत्तराखंड से 35 विद्यार्थी अपना कौशल प्रदर्शित करेंगे। इंडियास्किल्स देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता है जो युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करती है, उन्हें तैयार करती है और उन्हें विश्व कौशल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है, उन्हें सशक्त बनाती है और उन्हें जीवन भर के लिए रोजगार योग्य बनाती है।
इंडियास्किल्स2021 उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता की घोषणा आज प्री-इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा सरकार के हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम) के मिशन निदेशक, विदेशी सहयोग और प्रबंध निदेशक डॉ अनंत प्रकाश पांडे ने की। प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति-मंजीत सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, कौशल विकास और उद्यमशीलता के क्षेत्रीय निदेशालय (आरडीएसडीई), भारत सरकार, नरिंदर सिंह, प्रधान वैज्ञानिक और प्रधानाचार्य, इंडो-स्विस प्रशिक्षण केंद्र, सीएसआईआर-सीएसआईओ, भारत  सरकार, मोनिका सूद, तकनीकी निदेशक, ओराने इंटरनेशनल, और जयकांत सिंह, सीनियर हेड, वर्ल्डस्किल्स इंडिया, ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। 19-24 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी पेंटिंग और डेकोरेटिंग, मोबाइल रोबोटिक्स, पेटिसरी और कन्फेक्शनरी, हेल्थ और सोशल केयर, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, प्लंबिंग और हीटिंग, ब्यूटी थेरेपी, रिन्यूबल एनर्जी, कंक्रीट कंस्ट्रक्शन वर्क, साइबर सिक्योरिटी, वेल्डिंग सहित 45 से अधिक कौशल में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *