Mon. Jan 27th, 2025

एसजेवीएन ने 75 मेगावाट परासन सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए किया अनुबंध हस्ताक्षरित

देहरादून। एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश में परासन सोलर पार्क में अवस्थित 75 मेगावाट (एसी) सोलर पावर परियोजना के विकास एवं ओ. एंड एम. हेतु इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एवं कंसट्रक्शान (ईपीसी) के आधार पर मैसर्स सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशन्सन प्राईवेट लिमिटेड, नोएडा के साथ अनुबंध किया है। यह अनुबंध नन्द लाल शर्मा, अध्य‍क्ष एवं प्रबंध निेदेशक, गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), एस.पी. बंसल, निदेशक (सिविल), अखिलेवर सिंह, निदेशक (वित्त), सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अनुबंध को एस.के. सूद, महाप्रबंधक, विद्युत संविदा, एसजेवीएन तथा कार्तिक टेलटिया निदेशक, सोलरवर्ल्ड्द्वारा हस्ता क्षरित किया गया। इस अवसर पर एसजेवीएन तथा सोलरवर्ल्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने बताया कि यह ईपीसी लागत रू.313.59 करोड़ पर यह परियोजना मैसर्स सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशन्स प्राईवेट लिमिटेड को अवार्ड की गई है । इस परियोजना को अगस्त,2022 तक कमीशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। श्री शर्मा ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली में इस परियोजना को रू. 2.68 प्रति यूनिट की दर से 25 वर्षों के लिए हासिल किया है। परियोजना 25.06ः कैपिसिटी यूटिलाईजेशन फैक्टनर (सीयूएफ) के साथ 168.343 मिलियन यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत का उत्पादन करेगी । परासन सोलर पार्क उत्तर प्रदेश के कानपुर के निकटवर्ती जिला जालौन की कलपी तहसील में स्थि‍त है। नन्द लाल शर्मा ने आगे बताया कि इस आबंटन के साथ, एसजेवीएन के पास अब 1445 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं निष्पादनाधीन है। इन सभी सोलर परियोजनाओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 तक कमीशन किया जाना निर्धारित है जो एसजेवीएन की नवीकरणीय क्षमता के लिए एक बड़ी छलांग (विशाल उपलब्धि) होगी। श्री शर्मा ने अवगत करवाया कि भारत सरकार ने सभी को 24 Û7 विद्युत आपूर्ति की परिकल्पना की है। अभी हाल ही में संयुक्न राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप-26) में, माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत वर्ष वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा श्री आर.के. सिंह विद्युत क्षेत्र के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सौर ऊर्जा के दोहन के लिए उचित मार्गदर्शन एवं समर्थन दे रहे हैं ताकि सभी देशवासियों को 24Û7 हरित एवं सस्तीर ऊर्जा उपलब्धा करवाई जा सके। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य् के अनुरूप एसजेवीएन ने 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा 2040 तक 25000 मेगावाट क्षमतागत वृद्धि का अपना साझा विजन निर्धारित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *