Sat. Sep 21st, 2024

प्रशासन जिला योजना समिति के चुनाव की तैयारियों में जुटा

देहरादून। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में अवगत कराया है कि कोविड-19 के संबंध में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जारी गाईड-लाईन्स के अनुपालन में निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड के ओदश 18 मार्च 2020 के की ओर से जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन-2020 के लिए 24.03.2020 को होने वाले मतदान/मतगणना को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया गया था। उत्तराखण्ड शासन के पत्र 08 नवम्बर द्वारा प्राप्त सहमति के क्रम में उत्तराखण्ड राजय के समस्त जनपदों (प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत हरिद्वार का सम्पूर्ण क्षेत्र को छोड़कर) में जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन-2020 का स्थगित मतदान 18 नवम्बर को पूर्वाहृ 08ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक एवं मतगणना 18 नवम्बर को ही अपराहन 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक कोविड-19 के संबंध में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जारी गाईड-लाईन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सम्पन्न करायी जाए।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) डॉ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि 03 मार्च, 2020 के क्रम में नियुक्त किए गए अधिकारियों को पुनः जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन 2020 के मतदान एवं मतगणना हेतु जनपद के विभिन्न प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों एवं उनके सहायतार्थ अधिकारियों को नियुक्त किए गए। उन्होंने बताया कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में जिला पंचायत क्षेत्र देहरादून से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान व सहायतार्थ अधिकारी अपर तहसीलदार सदर सुरेन्द्र सिंह,  नगर निगम, देहरादून से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार व सहायतार्थ अधिकारी तहसीलदार सदर दयाराम,  नगर निगम ऋषिकेश से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपजिलाधिकारी अपूर्वा पाण्डे व सहायतार्थ अधिकारी सहायक नगर आयुक्त नगर निगम एल0एम0 दास, नगर पालिका परिषद विकासनगर से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपजिलाधिकारी विकासनगर में विनोद कुमार व सहायतार्थ अधिकारी तहसीलदार सोहन सिंह, नगर पालिका परिषद मसूरी से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ओ0सी0 संयुक्त कार्यालय देहरादून से शैलेन्द्र सिंह नेगी व सहायतार्थ अधिकारी नायब तहसीलदार दिनेश प्रकाश डोभाल, नगर पालिका परिषद डोईवाला से सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा व सहायतार्थ अधिकारी अधिशासी एम.एल. शाह होगें। उन्होंने कहा कि जिला योजना समिति के सदस्यों के पद हेतु मतदान एवं मतगणना की समस्त कार्यवाही जिला मुख्यालय (कचहरी परिसर) में आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पादित की जाएगी।
जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने बताया कि जिला योजना समिति निर्वाचन-2020 हेतु मतदान केन्द्र/मतदान स्थलों की सूची मे नगर निकाय से संबंधित प्रारूप द्वारा नगर निगम, देहरादून में मतदान केन्द्र/स्थल जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट, कचहरी परिसर के मतदान स्थल में जिसमें मतदाताओं की संख्या 100 है व नगर निगम, ऋषिकेश से मतदान केन्द्र/स्थल उप जिलाधिकारी सदर कोर्ट, कचहरी परिसर देहरादून में मतदान स्थल से मतदाताओं की संख्या 40, नगर पालिका परिषद विकासनगर में मतदान केन्द्र अपर आयुक्त कोर्ट, कचहरी परिसर देहरादून मे (निर्विरोध निर्वाचित) मतदान स्थल से मतदाताओं की संख्या 20 है। नगर पालिका परिषद मसूरी में मतदान केन्द्र उप जिलाधिकारी मसूरी कोर्ट, कचहरी परिसर देहरादून में मतदान स्थल से मतदाताओं की संख्या 13, तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला से मतदान केन्द्र सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, कचहरी परिसर देहरादून में मतदान स्थल मेें मतदाताओं की संख्या 20 है। इसके अलावा जिला पंचायत से संबंधित प्रारूप मतदान केन्द्र/मतदान स्थलों की सूची में र्प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत, देहरादून से मतदान केन्द्र/ स्थल ए0आर0ओ0 कोर्ट, कचहरी परिसर देहरादून (निर्विरोध निर्वाचित)  में मतदाताओं की संख्या 30 है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *